बिलासपुर के बेहतराई स्टेडियम में हुआ खेलों इंडिया पंचक सिलात लीग प्रतियोगिता का आयोजन ।


बिलासपुर के बेहतराई स्टेडियम में हुआ खेलों इंडिया पंचक सिलात लीग प्रतियोगिता का आयोजन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा बिलासपुर के बेहतराई स्टेडियम में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खेलो इंडिया पंचक सिलात वूमेन लीग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ जिसमें ईस्ट जॉन के पांच राज्य शामिल हुए छत्तीसगढ़ , उड़ीसा , झारखंड , बिहार , वेस्ट बेंगल । छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोरबा जिले से छत्तीसगढ़ कोच प्रेरणा मुनि एवं चार बच्चों का चयन हुआ जिसमें झील ,महिपाल , samiya सिद्दीकी एवं कात्यायनी शामिल रहे चारों खिलाड़ी विनायक पब्लिक स्कूल में संचालित एस के कराते स्पोर्ट्स अकादमी में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । सामिया सिद्दीकी जिसने जूनियर वर्ग में -39 वजन वर्ग में स्वर्ण पदक एवं महिपाल जिसने – 48 वजन वर्ग में कांस्य से पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं कोरबा जिले का नाम रोशन किया । मार्शल आर्ट प्रशिक्षक प्रेरणा मुनि ने खिलाड़ियों को ऐसे ही प्रशिक्षण प्राप्त कर निरंतर आगे बढ़ने एवं जीत की बधाई दी ।